उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने टीवी हॉस्पिटल को गोद लिया, गोद लेने वाले संस्था के अध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था दवाओं के साथ-साथ उनकी देख-रेख एवं पुष्टाहार की समस्त जिम्मेदारी ली है, जैसा कि सभी जानते है कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंत्री विधायक सांसद और समाजसेवियों से आग्रह किये थे कि वो एक एक पीएचसी या सीएचसी को जिला अस्पताल को गोद ले उन्ही के मन्शा के अनुरूप हमारी संस्था ने क्षय रोग से पीड़ितों की सहायता के लिये हमने टी बी हॉस्पिटल को गोद लिया है। उन्होंने आगे बताया कि टीबी यानि कि क्षय रोग एक बहुत ही खतरनाक रोग है इसकी चपेट में आने के बाद मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस रोग में जितनी ध्यान देने की जरूरत अपने लाइफस्टाइल पर होती है उतनी ही जरूरत खानपान पर देने की भी होती है यदि खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए तो रोग से जल्दी निपटा जा सकता था, आपको पता होना चाहिए कि क्षय रोग तभी होता है जब आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन, विटामिन वाले आहार लेना चाहिए जिससे क्षय रोग जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है, इसीलिये हमारी संस्था ने पुष्टाहार की व्यवस्था करेंगी।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.