*ब्रेकिंग न्यूज़ अम्बेडकरनगर*
राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
*यहां तहजीब बिकती है यहां फरमान बिकते हैं
जरा तुम दाम तो बोलो यहां ईमान बिकते हैं*
सभी तहसीलों में काम के बदले अवैध धन लेने की सच्चाई किसी से छुपी नहीं है।जिसका वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है।इसी बीच अकबरपुर तहसील में तैनात एक लेखपाल अखिलेश सिंह की घूस लेते वीडियो वायरल हो रही है।सुविधा शुल्क लेना आजकल तहसीलों में आम बात हो गई है।घूस न दो इतना नियम कानून बताया जाता है कि काम होना लगभग असंभव हो जाता है।पीड़ित को इतना दौड़ाया जाता है की वह थक जाता है अंत में उसको पैसा देना पड़ जाता है।और यही हकीकत है।हाकीमो को सब पता रहता है पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है।घूस लेना आम बात हो गई है। शायद बाबू साहब को सरकार द्वारा दी जाने वाली सैलरी कम पडती हो। अगर काम करवाना है तो और निम्न पंक्तियों को ध्यान में रखना आवश्यक है-*
यहां तहजीब बिकती है यहां फरमान बिकते हैं
जरा तुम दाम तो बोलो यहां ईमान बिकते हैं*
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है लेखपाल खुलेआम अवैध धन ले रहा है।व्यक्ति को इतना फुर्सत कहां कि वह आए दिन तहसीलों का चक्कर लगाता रहे।सूत्रों के मुताबिक भूमि की पैमाइश को लेकर पीड़ित लेखपाल का आए दिन चक्कर लगा रहा था। लेखपाल साहब थे बिना सुविधा शुल्क के काम करने को तैयार ही नहीं थे अंततः मजबूरन पीड़ित को अवैध शुल्क देना पड़ा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।अब देखना होगा इस पर कितनी कठोर कार्रवाई होती है।
किसी शायर ने ठीक ही कहा है–
जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे
ये बन्दे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर
मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे
सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे
वो अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.