भागवत कथा 24 जून से प्रारम्भ सोम सरकार मंदिर ग्राम चर में

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट – जिला चित्रकूट तहसील मानिकपुर ग्राम चर स्थित प्राचीन सिद्ध मंदिर सोमनाथ सरकार में शिवरामपुर वाले श्री लइना बाबा सरकार की विशेष अनुकंपा से दिनांक 24 जून 2021 दिन गुरुवार से दिनांक 30 जून 2021 दिन बुधवार तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है!

कथा का वाचन ब्यास पीठाधीश्वर ,हस्त रेखा विशेषज्ञ, भगवान परशुराम जी के अभिनेता, श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर निवासी राष्ट्रीय संत स्वामी कमल दास जी बापू करेंगे! कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 12:15 से 4:15 बजे तक का रखा गया है !कथा के पूर्व विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ दिनांक 24 जून 2021 दिन गुरुवार को प्रातः 11:15 बजे सोम सरकार मंदिर से निकाली जाएगी कलश यात्रा में माताएं बहने अपना-अपना नारियल और कलश लेकर के 11:15 बजे सॉन्ग सरकार मंदिर में पहुंचेगी! यह जानकारी सोम सरकार मंदिर के महंत एवं आयोजक हैं श्री रामकृष्ण दास जी त्यागी, भौंरी निवासी फूलचंद पयासी,भौंरी निवासी विक्रम द्विवेदीने दी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट