उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि शाहजहांपुर —
शाहजहांपुर डीएम ने अजीजगंज में स्थित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा जितनी अधिक संख्या में लोगो को कोरोना का टीका लगेगा उतना ही अधिक लोगों को कोविड से सुरक्षा प्रदान होगी। उन्होने जनमानस से अपील की है कि कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। श्री सिंह ने कोविड टीकाकरण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि टीकाकरण के कार्य मे लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गर्रा नदी स्थित पुलिस चैकी के पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा है कि अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियन्ता, नगर निगम, आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट विजय– सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.