उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ केपुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
डीसीएम ट्रक में भरा आम या अन्य फल पकाने का नकली केमिकल के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को धर दबोचा
नकली केमिकल से फल पकाकर लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले दो अभियुको को नकली केमिकल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीएम ट्रक में 200 पेटी लदा हुआ था नकली केमिकल फल पकाने वाला
गाजियाबाद से लखनऊ प्रतापगढ़ में सप्लाई किया जाता था नकली केमिकल फल पकाने वाला
माल के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम!
1* अभय कुमार सिंह पुत्र जय किशोर ठाकुर
2 *मोईन पुत्र घसीटे
बताया जा रहा है
भूपियामऊ ओवरब्रिज के पास से की गई है गिरफ्तारी,
गाजियाबाद कंपनी के सूत्रों ने दी थी पुलिस को जानकारी, प्रतापगढ़ पुलिस के सतर्कता की वजह से पकड़ा गया नकली केमिकल वाला गिरोह|
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.