उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर: सुभाष खैरवार की बहू को शीतल को आपदा के तहत मुख्यमंत्री द्वारा आवास मिला हुआ है जिसको गाँव के ही दबंग किस्म के लोग अरुण कुमार सिंह, उदयभान सिंह,राणा सिंह पुत्र शम्भू सिंह और उज्ज्वल सिंह अपनी दबंगई के चलते गरीब शीतल का का आवास नही बनने दे रहे हैं, जबकि उपजिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत करने के बाद कोई शुनवाई नही हुई,उसके बाद तहसील से मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पे रिपोर्ट तहसीलदार महोदय द्वारा लगाई गई कि जहाँ पर गरीब शीतल अपब आवास बनवाना चाहती हैं वो आबादी की जमीन है जिसपर पहले से ही शीतल का मड़ई है जोकि एकदम जर्जर होकर टूटू चुकी हैं उस जमीन से दबंगो का कोई लेना देना नही है शीतल अपना आवास बनवा सकती है लेकिन जब सुबह सुभाष खैरवार एवं उनके पत्नी बहु बेटे द्वारा आवास की नींव खोदी जाने लगी तभी असलहाधारी सभी दबंग गरीब को गाली देते हुए जान से मारने की घमकी देने लगे और फावड़ा छीन लिए और कहे कि तुम सब गाँव छोड़ कर भाग जावो गरीब परिवार इस घटना से काफी सदमे में हैं वह अपनी जान को लेकर के काफी चिंतित है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.