उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जनपद चित्रकूट पीआरवी 4418 थाना राजापुर अंतर्गत दिनाँक 26/06/2021 को समय 20:57 बजे इवेंट संख्या 13911 द्वारा घटनास्थल हनुमान गंज मोहल्ला थाना राजापुर से कॉलर अमन सोनकर ( मोबाइल नंबर 9125729924 ) बताया गया कि डेढ़ दो साल की बच्ची मिली है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को कॉलर ने बताया कि एक डेढ़ दो साल की बच्ची मिली है नाम पता नहीं बता पा रही है। पीआरवी कर्मियों ने आस पास पता किया तो कोई जानकारी नही मिली। पीआरवी कर्मी बच्ची को लेकर थाना पहुंचे तो जानकारी हुई कि एक बच्ची के गुम होने की सूचना थाने में आई है। थाना पुलिस द्वारा बच्ची के चाचा मोहन प्रसाद को थाने बुलाया गया और बच्ची चुनकी d/o सीताराम r/o हनुमान गंज थाना राजापुर को बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्ची को सकुशल पा कर बच्ची के चाचा ने up112 और थाना पुलिस की भूरी भूरी प्रसंसा और सराहना की।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.