*पत्रकारों का पुलिस नहीं कर रही है सपोर्ट, कवरेज पर जाते हुए पत्रकार का पुलिस ने जबरन काटा चालान*

ब्रेकिंग अंबेडकरनगर

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आंबेडकर नगर

*अम्बेडकर नगर के थाना-अहिरौली द्वारा तिवारीपुर तिराहे पर किया जा रहा अवैध वसूली |*

दिनांक 30 जून2021 को विकास मिश्रा पत्रकार अपने वाहन से कवरेेेज के लिए सुबह 7 बजे अपनी बाइक से जा रहे थे। उन्हें थाना अहिरौली SI बी. टी.यादव उन्होंने मीडिया कर्मी का बिना हेलमेट व बिना मास्क के 100 रुपए का चालान काट दिया, जबकि उनके पास हेलमेट और प्रेस आई डी कार्ड भी था। फिर भी दरोगा ने आव देखा न ताव तड़ातड़ कार्यवाही कर दी। ये एक गंभीर प्रश्न है कि अगर पुलिस खुद सरकार के आदेश को नही मान रही है व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ़ कह दिया गया है, पुलिस सभी पत्रकार का सामान करे। उनसे अभद्रता ना करे।
थाना अहिरौली SI बी. टी.यादव से पूछा गया कि आप ऐसा क्यो कर रहे है तो उन्होने बात को टालते हुए कहा कि आप अपना लाइसेंस दिखाइए लाइसेंस लेकर जबरन चालानी फार्म भर दिया गया और कहा कि 100 रूपया दो जबरन 100 रूपया लेकर चालानी फार्म दे दिया जब उनसे पूछा गया की आपने ये क्या किया तो उन्होने कहा कि हमें थाने से चालान काटने का आदेश है ये तो हमारी मर्जी चालान काटे या नही आप इसे लेकर यहाँ से जल्दी चले जाओ चाहे अखबार में छाप देना यदि किसी से हमारी शिकायत करनी होगी कर देना हमें किसी भी प्रकार की कोई डर नही है |

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर