अंबेडकरनगर ब्रेकिंग
*राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर*
जनपद अंबेडकर नगर के थाना अहिरौली क्षेत्र के ग्राम भरथुआ महादेवा निवासी प्रार्थी राम जनम वर्मा पुत्र श्री राम मिलन वर्मा की 7 बीघा धान की फसल को रंजिशन विपक्षीगण रामप्रीस पुत्र शिवराम तथा अभिषेक पुत्र रामप्रीस 26/6/2021 को रात्रि को लगभग 9:30 पर 7 बीघा धान की नर्सरी को कीटनाशक डालकर नष्ट कर गया विरोध करने पर रामप्रीस पुत्र शिवराम अभिषेक माया देवी पत्नी रामप्रीस कविता पुत्री रामप्रीस शोभा पत्नी राम सुभाष, रोली पुत्री राम सुभाष एकजुट होकर प्रार्थी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की तथा मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई महिलाओं के साथ अभद्रता भी की।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.