उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा बहाई अंबारा पश्चिम संपर्क मार्ग बजरंग चौराहा श्यामलाल गौतम और पत्रकार
राजेश कुमार मौर्य के बीच में कलावती का मकान 40 वर्ष पुराना बना हुआ है जिसकी मरम्मत अपने सरहद में लेकर मिट्टी और तार बनवा लिया है इसके पीछे गाटा संख्या3202 शिव शंकर गिरजा शंकर आदि की भूमि धरी है इसी का फायदा उठाते हुए गरीब महिला के मकान को गिरवा कर सड़क तक आना चाहते जो भूमाफिया किस्म के इंसान हैं इसी को देखते हुए तेजतर्रार न्याय प्रिय चौकी प्रभारी अशोक कुमार बड़े ही सूझबूझ से पक्ष और विपक्ष को समझा-बुझाकर विवाद को खत्म कर दिया है और आपस में समझौता कराते हुए विपक्ष से यह कहा कि आप लोगों को 10 दिनों का समय दिया जाता है राजस्व विभाग में जाकर अपना निस्तारण करा ले 10 दिनों के बाद हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी
रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज
You must be logged in to post a comment.