गांव का विकास कार्य अधूरा कार्यकाल पूरा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  लखनऊ के अपने गृह जनपद जौनपुर के तहसील शाहगंज विकासखंड खुटहन ग्राम पंचायत गोबरहा शहाबुद्दीन पुर के पूर्व प्रधान के द्वारा विगत कार्य को की मरम्मत चकरोड की मरम्मत जो कार्य नहीं कराया ग्राम से शहाबुद्दीनपुर खुटहन मार्ग में जाने के रास्ते हनुमान जी के मंदिर के पास से होते हुए रास्ता इतना खराब है जो अभी पूर्व प्रधान ने उसे अनदेखा कर दिया था और गांव में नाली की ढक्कन भी खुला है जो कभी भी किसी का पैर फस कर या किसी वाहन का टक्कर से दुर्घटना हो सकती है तथा ऐसी स्थिति में उन्हीं की बहू जो इस समय प्रधान है तथा उनका कार्यकाल शुरु हुआ है फिर भी कार्य को नहीं कराया जा रहा है जिसमें गांव में समस्या बनी हुई है तथा विकास कार्य सही ढंग से नहीं किया जाता है तथा कई योजनाओं का लाभ गांव तक सूचना नहीं दिया जाता है तथा ऐसी दशा में गांव का विकास होना संभव नहीं है गांव की विकास होगा कि नहीं होगा तथा ऐसी दशा चुनाव की रंजिश की भूमिका बनाकर कार्य कर रही हैं जो बहुत ही निंदनीय है

जिला प्रभारी लखनऊ से अनिल कुमार की रिपोर्ट