स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

  1. उत्तरΥ प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून 2021) के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे विशेष मासिक अभियान (14 जून से 13 जुलाई, 2021 तक) में कल दिनांक 09 जुलाई, 2021 को सायं काल राजकीय मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर के रक्त कोष में युवान फाउण्डेशन, अम्बेडकर नगर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर का आयोजन यूथ आईकान एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। शिविर में राजकीय मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर के रक्त कोष विभाग के प्रभारी अधिकारी डा० मनोज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में नवीन कुमार दीक्षित (लैब टेक्नीशियन), दीपक कुमार नाग (काउन्सलर), योगेश जायसवाल (डी0ई0ओ0), खुशीराम (लैब अटेण्डेंट) का सहयोग रहा। इस अवसर पर राजन सुमन, रजनीश, अतुल आदि उपस्थित रहें। शिविर में 11 व्यक्तियों ने भावी रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से योग्य पाये गये कुल सात रक्तदानी निम्नवत् है।

डा० रजत सिंह पटेल, डा० विवेक, डा० दिग्विजय सिंह, आलोक, सुजीत कुमार, पंकज एवं महिला रक्तदानी में डा० रहीम असलम ने रक्तदान किया।                                    रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मण्डल।