उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।विशेष बैठक मे सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव कहा कि चुनाव में हम सत्ता बल,घन बल,बाहुबल ने मिलकर जनबल को हराने काम किया जिस तरह तांडव किया सरकार ने जनता के चुनाव में प्रधान बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य सबसे ज्यादा सपा के लोग जीते लेकिन लोकतंत्र में नंगा नाच किया आज तक ऐसा नही हुआ,जिस प्रदेश की पुलिस पर्चा कैसे छीना जाए इस पर लगे रहे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर लड्डू खाये जा रहे ये योगी नही है, योगी होते तो जनता को दुख नही पहुँचाते लेकिन भारतीय जनता पार्टी से बड़ी गुंडा पार्टी नही है प्रदेश भर मे समाजवादी कार्यकर्ताओ के पैर तोड़े गए, हाथ तोड़े गए, फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजने में लगी रही सरकार – पत्रकारों पर पिटाई की जा रही है पुलिस पीटी गयी उसके बाद पूरे प्रदेश में गुंडई हुई है सपा ने सर्व समाज को लेकर चलने का संकल्प लिया है विकास के रास्ते मे हम चलेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि संयम रखें और किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें बैठक मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, लालप्रताप यादव सोचनराम विश्कर्मा, गामा सोनकर, राजमूर्ती सरोज गजराज यादव, रमेश साहनी, रजिन्द्र सिंह, रमाशंकर यादव, रामसमुझ यादव, रेयाज अहमद, इबरार अहमद, सुभाष यादव आदि ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.