उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड और ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में जिला प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी एवं जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मिली जीत की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री मोदीजी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है, इस विजय पर योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह को आभार एवं पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई, खासकर जिला जौनपुर से 21 में से 14 सीट पर जीत पर सभी नव नियुक्त ब्लॉक प्रमुखों को बधाई, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव पहुंचने से यह जीत मिली है। बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हुई, सड़को का जाल बिछाया और यातायात सुगम किया गया और चिकित्सा के क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है वो काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि माननीय योगीजी के नेतृत्व में कोरोना काल के विपरीत परिस्थिति में जिस तरह से सम्भाला उसकी तारीफ तो केंद्र सरकार ने भी की। केंद्र सरकार की योजना प्रधान मंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंंड अप इंडिया योजना के कारण भाजपा की जीत हुई। कोरोना काल के इस विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा के कार्यकर्ता जिस लगन से कार्य किया उसके लिए हम जौनपुर के कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देते है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख की जौनपुर जिले के 21 सीटों में भाजपा ने 19 पर अपने समर्थित प्रत्याशी उतारे थे और 2 सीटों पर सहयोगी अपना दल (एस) को मौका दिया था, भाजपा को क्षेत्र पंचायत में दो तिहाई सीट मिली, ये केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 पर भाजपा और सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की वही ब्लॉक प्रमुख की 825 में से 648 सीट जीतकर अपना परचम लहराया है इस तरह से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.