**जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्‍यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर–वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम

शाहजहांपुर। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। सोमवार को गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी सदस्यों ने मंच पर एक समूह में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा, विधायक चेतराम, मानवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष हरीप्रकाश वर्मा, डीपीएस राठौर, अजय यादव, राकेश मिश्रा अनावा, निखिल महेंद्रु, दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, एसपी एस. आनंद व सीडीओ प्रेरणा शर्मा भी मौजूद रही।

ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर