उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के0 सत्यानारायणा द्वारा थाना बहिलपुरवा का किया गया निरीक्षण एवं विवेचनाओं के निस्तारण व काम्बिंग हेतु दिये निर्देश।13 जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के0 सत्यानारायाणा द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल की उपस्थिति में थाना बहिलपुरवा का निरीक्षण किया गया । थाना निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये-
सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय को सलामी दी गयी। थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई देखी गयी, साफ-सफाई संतोषजनक पायी गया। थाना परिसर में खड़े मुकदमाती, लावारिश, सीज, एम0वी0 एक्ट वाहनों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये एवं मुकदमाती वाहन निस्तारण की प्रक्रिया प्रभारी निरीक्षक से पूछी गयी। भोजनालय का निरीक्षण किया साफ-सफाई उच्च कोटि की पायी गयी ।मालखाना निरीक्षण के दौरान सरकारी सम्पत्ति का सत्यापन, मालों का सत्यापन किया गया । निष्प्रयोज्य सामान को कन्डम कर पुलिस लाइन स्टोर में रखवाने हेतु निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा रजिस्टर नं0 4, रजिस्टर नं0 8, जांच एनसीआर रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, काजलिस्ट, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट को चेक किया गया । थाना स्तर पर लम्बित विवचनाओं की समीक्षा की गयी एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। गौरी गैंग को पकड़ने के लिये लगातार काम्बिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रकाश पाण्डेय, दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा, सीए बाबू पुलिस महानिरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, स्टेनो कमलेश कुमार राव एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.