उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. ये कार्रवाई मनी लॉन्डरिंग मामले के तहत की गई है. इस मामले में अनिल देशमुख की पत्नी से भी ईडी पूछताछ करने जा रही है.
ईडी ने PMLA के तहत अनिल देशमुख, उनकी पत्ननी और कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड की 4.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई का एक रेजिडेंशियल फ्लैट शामिल है जिसकी कीमत 1.54 करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं रायगढ़ में भी उनकी एक 2.67 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क कर लिया गया है. ईडी की तरफ से ये कार्रवाई IPC की धारा 120-B, 1860 और PM अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत की गई है. देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने बड़े पद पर रहते हुए गलत तरीके से लाभ उठाने की कोशिश की है.
मनी लॉन्डरिंग मामले में पता चला है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते हुए अनिल देशमुख ने तब के मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे के जरिए ऑर्केस्ट्रा बार मालिकों से कुल 4.70 करोड़ रुपये नकद रिश्वत ली थी.
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.