69 हजार शिक्षक भर्ती पीडि़त अभ्यर्थियों ने चलाया पोस्टर अभियान

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-69 हजार शिक्षक भर्ती पीडि़त बी.टी.सी. टीम चित्रकूट ने दिनांक 22 जनवरी को पोस्टर अभियान के माध्यम से सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर अपनी पीड़ा को बयाँ करते हुए नगर के प्रमुख सरकारी कार्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती अधिकार मांग पत्र के पोस्टर लगाए। इस पोस्टर अभियान की शुरुआत बस स्टैंड कर्वी से करते हुए बीएसए कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, ट्रैफिक चौराहा, तहसील परिसर, जिला न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी आवास सहित जिला चिकित्सालय, नगर के प्रमुख चौराहों तथा चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन तक संपन्न किया गया दिया। ध्यातव्य है कि दिसंबर 2018 में 69000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाले जाने के उपरांत 6 जनवरी 2019 को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई लेकिन एक वर्ष 16 दिन बीतने के बाद भी अभी तक परीक्षा का परिणाम नहीं आ सका है। भर्ती न्यायालय में लंबित है लेकिन सरकार अपने द्वारा निर्धारित पासिंग मार्क 60-65 प्रतिशत को बचाने के लिये उत्साहित नहीं दिख रही। इसी कारण मानसिक प्रताड़ना के चलते अभ्यर्थी क्षुब्ध हैं तथा सरकार तक अपनी भावनाएं पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। आज का पोस्टर अभियान पूरे प्रदेश में चलाई जा रहे अभियान का ही एक हिस्सा है। इस अभियान में 69 हजार शिक्षक भर्ती पीडि़त बीटीसी टीम चित्रकूट के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तथा वीरेंद्र कश्यप, राघव बंसल, अरविंद सिंह, प्रशांत गुप्ता, कमलेश सिंह, अखिलेश कुमार, रोहित वर्मा, विष्णु कुमार, जयराज सिंह, मानवेंद्र सिंह, वीर सिंह, लवकुश गुप्ता, जन्मेजय सिंह, विराग सिंह, कुंवर सिंह, संदीप तिवारी, अमित सिंह, शशि प्रभा सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, मनोज कुमार, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक सिंह सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बढ़कर अभियान की सफलता हेतु प्रतिभाग किया।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट