उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के दो पहिया वाहनों की चैकिंग करते हुये सभी के हेलमेट चैक किये गये जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के पास हेलमेट पाये गये । जिन वाहनों में पुलिस का लोगो लगा हुआ था और नम्बर नहीं लिखा था ऐसे वाहनों का चालान किया गया तथा कुछ व्यक्तियों द्वारा वाहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हेलमेट के प्रवेश किये जा रहे थे उनका भी चालान किया गया । इस अभियान में 10 अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों का चालान काटा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों का आदेशित किया गया कि थाना/चौकियों में जो अधिकरी/कर्मचारी यातायात नियमों का उलन्घन करता है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.