उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि शाहजहांपुर– करीब 1200000 लाख कीमत की अवैध देशी शराब सहित भारी मात्रा मे अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद.
शाहजहांपुर। तिलहर थाना एवं एस.ओ.जी. एवं आवकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा अबैध शराब पकड़ने में सफलता पाई। थाना तिलहर पुलिस व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा तिलहर के रहने वाले अनुज कुमार अपने भाई अमित गुप्ता एवं पत्नी रेखा गुप्ता के साथ मिलकर कुछ अन्य लोगो की मदद से नकली शराब तैयार करते है। सूचना पर पुलिस ने पंजाबी बाग कालोनी में अनुज के निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में अबैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि उक्त शराब पर कूटरचित बार कोड एवं फर्जी रेपर लगाकर उन्हे अपनी पत्नी के नाम से चला रहे थे शराब के ठेको पर बेचते है। आज अनुज गुप्ता के पंजाबी बाग कालोनी में निर्माणाधीन मकान मे अमित गुप्ता की पिकअप गाडी से अवैध शराब लाई गई थी। उस पर फर्जी बारकोड एवं रेपर आदि लगाकर उसे ठेको पर बेचने के लिए भेजा जाना था। मौके से भारी मात्रा मे अवैध देशी व अग्रेजी शराब व नकली शराब बनाने मे प्रयोग किये जाने वाली फर्जी पैंकिग करने की सामग्री बारकोड़, स्टांप, मोहर, रेपर, लैपटॉप, एक प्रिन्टर, एक माउस, एक कीबोर्ड एक कैलकुलेटर, एक बुलेरो पिकअप, एक मोटर साइकिल व 8 लाख 58 हजार की नगदी भी बरामद हुई। वही पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनुज गुप्ता पुत्र रामानन्द गुप्ता, अमित गुप्ता पुत्र रामान्द गुप्ता, रेखा गुप्ता पत्नी अनुज गुप्ता सभी निवासी मो. दातागंज थाना तिलहर व तीन अज्ञात ब्यक्ति फरार है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक सतोष कुमार श्रीवास्तव, फरजन्द अली आबकारी निरीक्षक, सी.पी. सिंह आबकारी निरीक्षक, उ.नि. रोहित कुमार एस.ओ.जी प्रभार
उ.नि. अमित चौहान, पवन कुमार पाण्डेय, का. कर्मवीर, दीपक कुमार, शैलेन्द्र, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एस.ओ.जी टीम में मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.