उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ राज्य कार्यकारिणी के आवाहन पर जनपद अंबेडकर नगर में समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कर्मी संविदा कर्मचारी ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया इसका बहिष्कार में जनपद के समस्त कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपनी मांगों के समर्थन में हिस्सा लिया इस दौरान आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य समस्त कार्य बाधित रहे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कोविड़ वैक्सीनेशन का कार्य बाधित होने से मरीजों की लंबी लाइन लग गई। जनपद का नेतृत्व जिला अध्यक्ष वंशमणि पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संध्या सिंह, जिला चिकित्सालय में कपिल देव शर्मा, टीवी क्लीनिक के विजय उपाध्याय, एमसीएच विंग में डॉ० हर्षित गुप्ता, ओम प्रकाश, सीमा भारती, सी एम एस डी स्टोर डॉ० राहुल श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज दीपक नाग, सीएचसी अकबरपुर में पवन वर्मा, सीएचसी कटेहरी के विवेक तिवारी, विमलेश यादव, विकास वर्मा, सीएचसी भीटी के डॉ० संजय श्रीवास्तव, डॉ० महबूब, सीएचसी जलालपुर के बीपीएम संजीव, सीएचसी भियांव मो०आसीफ, बसखारी के डॉ० आमिर अब्बास, राम नगर में विनोद कुमार, अरविन्द यादव, जहांगीरगंज में अंजनी, टांडा डॉ० शईद, डॉ० देवेंद्र, पीएचसी सिकन्दरपुर संघमित्रा, नगरीय स्वा०केन्द्र में डॉ० विजय, नेहा शुक्ला, नगरीय स्वा०केन्द्र मोहसीनपुर का नेतृत्व डॉ० विजय बहादुर ने किया। अगले दिन की रणनीति बनाने हेतु वंशमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सभी अस्पतालों के प्रतिनिधियों की एक बैठक कर आगे की रणनीति बनायी गयी जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई को 2 घंटे कार्य बहिष्कार एंव उसके बाद 25 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे मांगो को न माने जाने के स्थिति में 26 जुलाई को मिशन निदेशक के कार्यालय का घेराव किया जायेगा। यदि हम कर्मचारियों के साथ कोई अनहोनी होती होती है तो कर्मचारी उसका मुंहतोड़ जबाब देगें। आन्दोलन को पूरी तरह शान्तिपूर्ण रखा जायेगा। रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.