उत्तर प्रदेश जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- मंत्री, नागरिक उड्डयन विभाग,राजनैतिक पेंशन,अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग नन्द गोपाल ‘‘नन्दी जी’’,उत्तर प्रदेश/ जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें वर्ष 2020-21 की जिला योजना संरचना के तहत जनपद का कुल परिव्यय 18170 लाख रुपये है जिसमें राज्यां तथा केन्द्रां सम्मिलित है। जिसके अंतर्गत कृषि विभाग को 41लाख, पशुपालन विभाग को 111.80 लाख, दुग्ध विकास को 33.17 लाख, वन विभाग 1160 लाख, ग्राम्य विकास के कार्यक्रम 1250 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) 5949.49 लाख, पंचायती राज 17.46 लाख, निजी लघु सिंचाई 278 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत 14.20 लाख,खादी एवं ग्रामोद्योग 0.50 लाख, रेशम विकास 9.70 लाख,सड़क एवं पुल 350 लाख, पर्यावरण 02 लाख, पर्यटन 100 लाख, माध्यमिक शिक्षा में व्यवसाय शिक्षा पाठ्यक्रमों में 20 लाख प्रादेशिक विकास दल 375 लाख, होम्योपैथिक 05 लाख, एलोपैथिक 15 लाख, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 581.28 लाख, ग्रामीण आवास 5029.20 लाख, नगर विकास पेयजल योजना 1281.72 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 220 लाख, समाज कल्याण (सामान्य जाति) 40 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण में 22.65 लाख, समाज कल्याण 426 लाख, दिव्यांग कल्याण में 4.50 लाख, महिला एवं बाल कल्याण में 450 लाख है की जिला योजना जनपद के लिए प्रस्तावित है, जिसमें मदवार चर्चा के उपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।मा0 मंत्री जी ने कहा कि जिला योजना की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई जो समस्या तात्कालिक है उसके निराकरण की व्यवस्था करायी जायेगी। जो जनपद बांदा में अधिकारी बैठते हैं उन विभागों के सहायक अभियंता / अवर अभियंता बैठें। गांव में रास्ते न होने के कारण क्राइम पैदा होते हैं इस समस्या को रोकने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश भी दिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को वन विभाग से एनओसी.नहीं प्राप्त हुई है वह जिलाधिकारी के साथ बैठकर निस्तारण करायें। आप सभी लोग इसी धरती में जन्में व प्रदेश के रहने वाले हैं आम जनमानस की चिंता करते हुए विकास कार्यों करे धरातल पर करायें। काम करने के लिए रास्ते निकालें ओर जन प्रतिनिधियों द्वारा गांव तथा क्षेत्र की समस्याआें को अवगत कराते हैं उनका तत्काल निस्तारण करायें। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विष्वास को लेकर कार्य कर रही है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को गुणवत्ता युक्त कराया जाय। अधिकारी व जन प्रतिनिधि आम जनमानस के कार्यों के लिए तैनात हैं । सभी कार्य धरातल पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जनपद महत्वाकांक्षी योजना में है। यहां पर जो अधिकारी तैनात नहीं हैं उन्हें शासन स्तर से पत्राचार करके तैनात कराया जायेगा। मा0सांसद बांदा / चित्रकूट आर0के0सिंह पटेल ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि सड़कों के किनारे वृक्षारोपण का भी प्रस्ताव रखें उसमें ट्री गार्ड सहित व्यवस्था की जाये तथा जहां पर वृक्षारापेण कराया जाना है और वित्तीय वर्ष में कराये गये हैं उसकी सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। बुन्देलखण्ड पेयजल योजना का जो डीपीआर.बनाया गया है उसे भी उपलब्ध करायें ताकि कोई मजरा व गांव रह न जाय। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करके डीपीआर.की जांच करायें। मा0 सांसद तथा मा0 विधायक मानिकपुर ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जो आप लोगों द्वारा कार्य कराये जाते हैं उसकी जानकारी उपलब्ध करायें और जो भी कार्य कराये जायें वह सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त करायें जायें। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि आपके द्वारा जो दिशा निर्देश दिये गये हैं उनका समयबद्धता व गुणवतत्ता, पारर्दिता के साथ योजनाओं पर कार्य कराकर पूर्ण किया जायेगा। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, समिति में नामित क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत सदस्य, परियोजना निदेक अनय कुमार मिश्रा, डी0सी0मनरेगा दयाराम, एनआरएलएम रामउदरेज यादव,प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*व्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट