करनाल जागीर में राज.शिक्षक संघ युवा के मिडिया प्रभारी द्वारा राजकिशोर एवं बृजमोहन मीणा ने किया पौधारोपण

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम खैड़ला जागीर के गांव करनाल जागीर में राजस्थान शिक्षक संघ युवा ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापक बृजमोहन मीणा की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ युवा ब्लॉक के मीडिया प्रभारी राजकिशोर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि। प्रर्यावरण को बढ़ावा देते हुए सरकारी स्कूल

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करनाल जागीर छीपाबड़ोद बारां में राजस्थान शिक्षक संघ युवा छीपाबड़ोद की कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी श्री राजकिशोर चतुर्वेदी एवं प्रधानाध्यापक श्री बृजमोहन मीणा स्टाफ साथी श्रीमती सविता दाधीच, श्री ओमप्रकाश नागर, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री कुशल प्रजापत, ग्रामवासियों द्वारा राजस्थान शिक्षक संघ युवा मिशन ग्रीन(बारां) मुहिम के तहत्  वृक्षारोपण किया गया |
वृक्षारोपण में फलदार छायादार एवं विभिन्न प्रकार के सजावटी, फूलों के पौधे लगाये गये |
इस सुअवसर पर धर्मेंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ युवा ब्लॉक छीपाबड़ोद सत्यनारायण मीणा, निरंजन कोडप, चंद्रसेन मीणा, लक्ष्मण सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद