उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) सीतामढ़ी महर्षि बाल्मीकि आश्रम गंगा तट पर प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर पतित पावनी मां गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सीतामढ़ी गंगा तट पर जुटने लगी करीब हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। भोर में 5:00 बजे से सुबह 10:15 बजे तक गंगा स्नान का पुण्य काल रहेगा। वैसे तो जगत गुरुओं का कहना है कि इस अवधि में गंगा स्नान विशेष फलदाई होगा। हालांकि मौनी अमावस्या पर स्नान का योग दिन भर रहेगा। मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने का करोड़ों गुना लाभ मिलता है इसलिए मौनी अमावस्या , मकर संक्रांति, और बसंत पंचमी इस पर्व पर अवश्य ही स्नान करना चाहिए । मौनी अमावस्या तो सर्वश्रेष्ठ स्नान है इस दिन अगर मौन व्रत धारण किया जाए तो करोड़ों गुना फल प्राप्त होता है। इस स्नान पर्व के लिए पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था देखने को मिली।
रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.