विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले के प्रधानाचार्यो की बैठक में बालिका दिवस पर कहा बालिका समाज की अनमोल कृति है ——-राजेन्द्रशर्मा

 

  • राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि ) बारां छीपाबड़ौद   24 जनवरी विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले के प्रधानाचार्य की एक दिवसीय चिंतन बैठक आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में सम्पन्न हुई प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती बारां जिले की योजना से इस विद्यालय में राजस्थान क्षेत्र की योजना से चल रहे नेस्टेड विद्या प्रशिक्षण वर्ग के साथ ही प्रधानाचार्य की चिन्तन बेटक रखी गयी जिसमे आज बालिका दिवस के अवसर पर आज वन्दना सभा मे आज विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष धर्मप्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष ओम जी पारीक,तथा मुख्यवक्ता राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने प्रेरक पाथेय में बताया कि बालिकाएं देश एवं समाज की अनमोल कृति है और बालिकाओं के दृढ़ संकल्प समाज को मजबूत बनाता है और समाज की उन्नति में बालिकाओं का एक माँ बनकर,बेटी बनकर बहु बनकर बहुत ही बड़ा योगदान रहा है माता जीजाबाई के जीवन चरित्र को बताते हुये की जहां चाह वहां राह है जब जब भी समाज के ऊपर गहरा संकट आया है तब की मातृ शक्ति ने ही समाज की रक्षा की है इस अवसर पर पधारे सभी प्रधानाचार्यो का तिलक वंदन कर प्रबंध समिति द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत संम्मान किया जिसमे अंता से ओम प्रकाश शर्मा, मांगरोल से गिरिराज वर्मा, किशनगंज से कृष्ण कन्हैया पांचाल, छीपाबडोद सुशीला देवी से घनश्याम वर्मा आदर्श से हरिसिंह गोचर, बारां से सत्य नारायण पांचाल, समरानियाँ से जोधराज नागर, नाहरगढ से नरेंद्र नागर, अटरू से दीनदयाल नागर, सीसवाली से सत्यनारायण मेघवाल छबड़ा से मनोरमा शर्मा, अमृतलाल मीणा का सम्मान किया अंत मे अध्यक्ष धर्मप्रकाश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया

रिपोर्टर –  कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद