मिस्टर यूनियन मैं डेढ़ माह से कार्य कर रही रूप रानी ने गाल पकड़ कर किस लेने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज और थाना कस्बा खींरो डेढ़ माह से कार्य कर रही एक लड़की रूपरानी ने मिस्टर यूनियन के अनूप चौधरी पर गाल पकड़ कर किस लेने और गलत नियत से

छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय थाना प्रभारी के यहां पहुंच कर तहरीर देते हुए सोशल मीडिया में अपने बयान वायरल किया है और कस्बे में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया यह बात आग की तरह चारों तरफ फैल गई और धीरे धीरे भीड़ का जमावड़ा पढ़ने लगा अब देखना यह है कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेती है या नहीं या फिर टालमटोल कर तहरीर को ठंडे बस्ते में धर देती है

रिपोर्ट तहसील प्रभारी चंदन सोनी लालगंज रायबरेली