** मामूली विवाद के चलते लाठी-डंडे से पीट पीट कर बुजुर्ग की हत्या**

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )शाहजहांपुर– मामूली विवाद के चलते दवंगों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे में एक की मौत और आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं। घटना शाहजहांपुर जनपद के थाना कांट क्षेत्र के गांव इंदेपुर की है। यहां बेखौफ दवंगों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर बुजुर्ग बलवीर को मौत के घाट उतार दिया और आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर दिया। मृतक बलवीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में बुजुर्ग को पीट पीट कर मार डालने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।

थाना काँट क्षेत्र के गांव इंदेपुर में ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद में लाठी डंडे चलने से एक ब्यक्ति घायल हो गया था उसे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है

ब्यूरो रिपोर्ट –विजय सिंह शाहजहांपुर