उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर के ओलंपिक संघ व सीनियर खिलाड़ियो ने जवलिंग खिलाड़ी नीरज चोपडा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता होने पर मिठाइया बांट खुशियां मनाई।कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने कहा कि यह गौरवमई और ऐतिहासिक क्षण है। ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई दी। साथ ही बताया नीरज चोपड़ा ने परिश्रम और लगन से देश को जो सम्मान दिलाया है उस पर हर भारतीय को गर्व है।ओलंपिक सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। इस ओलंपिक में भारत का यह पहला गोल्ड है।इस मौके पर कल्पना अग्निहोत्री,जयंती सिंह इन्दिरा मैराथन राष्ट्रिय विजेता,गुन्जन गन्गल,रोलि दिवेदी,बिन्दु गोयल,नीरू कानोत्र,सुधा शुक्ला,नीतू अरोरा,ऋचा मिश्रा, विनीता यादव विद्या सदीज़ा वैभव गौर,सौरभ साधना मिश्र गौर सुनील शुक्ला सुनीता यादव, विक्टर अनुज सिंह आदि ने बधाई दी है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.