जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के बाहर आसपास कूड़ा विभिन्न जगहों पर पड़ा पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए कि तत्काल साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा रोगी कल्याण समिति से जिला अस्पताल के लिए डस्टबिन का क्रय करके रखवाया जाए मुझे किसी भी दशा में जिला अस्पताल में गंदगी नहीं मिलना चाहिए नहीं तो मैं आपके खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करूंगा कहां की जिले का मुख्य अस्पताल है साफ सुथरा रहना चाहिए बायो मेडिकल वेस्ट जो निकलता है उसके डिस्पोजल कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा जो अन्य कूड़ा करकट है उसे नगरपालिका के माध्यम से व्यवस्थित कराया जाए। जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर अस्पताल के चारों तरफ प्रकाश के लिए हाई मास्क लगाए जाएं ताकि निरंतर प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे तथा अंदर प्रवेश द्वार के सामने जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा कैंटीन संचालित की जा रही है उसे मुख्य द्वार से हटाकर अन्य जगह शिफ्ट कराएं, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव तथा सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद कर्वी केके शुक्ला को निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद कर्वी के मद से जिला अस्पताल के मुख्य गेट की रंगाई पुताई तथा बोर्ड एवं मुख्य गेट से अंदर के रास्ता को स्लेप बनाकर ठीक कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करा कर मुझसे अनुमोदन करा कर कार्य कराया जाए ताकि जिला अस्पताल का सुंदरीकरण हो सके और देखने में भी आकर्षण लगे। बाहर जिला अस्पताल के मुख्य गेट के अगल-बगल जो अतिक्रमण किया गया है इन दुकानों को तत्काल हटवाया जाए।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट