राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में हनुमान चौराहे के समीप ब्लाक कांग्रेस कमेटी और किसान संगठनों ने पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में धरना दिया गया जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यूपी में केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचले गए किसानों के विरोध में दिया धरना एवं गिरफ्तारियां दी गई।पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ द्वारा छिपाबड़ोद में यूपी में केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से किसानों के कुछ ले जाने की घटना को निंदनीय बताते हुए एवं इसका विरोध प्रियंका गांधी द्वारा करने पर यूपी पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने की घटना को लेकर के छिपाबड़ोद में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चौराहे से पुलिस थाना छिपाबड़ोद तक पैदल मार्च कर केंद्रीय राज्य मंत्री का पुतला फूंका एवं राष्ट्रपति के नाम पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन देकर के केंद्रीय राज्य मंत्री को बर्खास्त करने एवं दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने सहित मृतक किसानो को एक एक करोड़ रुपए मुहावजा और घायलों को 50 लाख का मुहावजा दिलाने की मांग की।
पूर्व विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री के उकसावे में आंदोलित किसानो के प्रति बेटे द्वारा कराई गई घटना अमानवीय है जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी बरदाश नही करेंगे। लम्बे समय से किसान 3 कृषि कानून जो किसानो के विरोधी है उनको वापस लेने के लिए शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन कर रहे थे । जिसे भाजपा की केंद्र में मोदी की तानाशाही सरकार किसानो की मांगे को अनसुना करते हुए अब कुक्रत्य पर उतर आई है। किसानो को दर्दनाक हत्या करने जैसा कुक्रत्य अब भाजपा के मंत्री कर रहे है। राठौड़ ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया की हम सभी चुप नही बैठेंगे और सभी पर जोर से भाजपा के शासन को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया।
राठौड़ के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में छबड़ा और छिपाबड़ोद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।हनुमान चौराहे से केंद्रीय राज्य मंत्री की अर्थी निकालते हुए आम नारे लगाते हुए बस स्टेंड पर पुलिस थाना पहुंच कर के पुलिस उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर दोषी केंद्रीय राज्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की ओर दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की गई। ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने पुलिस थाने में गिरफ्तारियां दी।
राठौड़ के साथ प्रदर्शन सभा को ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल टाटू, मान सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान ,लोकेंद्र सिंह सरपंच सारथल, चिरौंजी लाल भार्गव सहवारित पार्षद गोविंद यादव अटलपुरी रामदयाल लोधा किसान कांग्रेस के छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष, द्वारका लाल नागर पूर्व सरपंच, महफूज अली पूर्व सरपंच ,केदार नागर राजेश भार्गव सहवृत पार्षद आसिफ अली ,रणजीत सिंह मालोनी, भवानी शंकर मालव, दशरथ सेन , जीतू नागर, गिर्राज खालकर, धनराज गुर्जर गुंडलाई, मोहित गुप्ता ,उमर मियां पार्षद ,अजय तेजस्वी, आलम मंसूरी ,खालिद राणा, इकराम भाई ,नंदकिशोर भील, नरेंद्र नागर,मांगीलाल गुर्जर ,फूलचंद बरदावदा, तोलाराम मीणा हरिप्रसाद लोधा ,गौरी शंकर नागर जाकिर खान, दिनेश मीणा लक्ष्मीनारायण पूर्व सरपंच, संजय सेन ,शकील खान, निलेश नागर, हरिप्रसाद लोधा, बिजेंद्र नागर, फूल सिंह मीणा, अनीश खान प्रवक्ता, धनराज नागर डारेक्टर मांगीलाल गुर्जर गिर्राज कालखर ,तोलाराम मीणा छोटू लाल नागर,कुलदीप जैन मोहम्मद अजहर ब्रजराज डोलम ,सिंदूर पंकज मीणा, जाकिर मंसूरी श्यामसुंदर देवरी जमील नेता फूलचंद बड़ावदा रमेश लोधा प्रेम जी सुमन पानाचंद मालव लक्ष्मीपुरा विष्णु गौतम महेंद्र सुमन भजन लाल मीणा रामबाबू भील संजय मीणा मुरारी लाल मीणा , भरत मीणा फतेह सिंह नरेंद्र नागर चौहान मुकद्दर सिंह कुलदीप राठौड अरबाज खान,गोपाल नेता ,कालू पेंटर ,सफी भाई, राम सिंह मीणा मानपुरा, नंदकिशोर बागड़ी, रामरतन भील आदि अनेक कार्यकर्ता साथ थे।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.