जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिवरामपुर में संचालित वृद्धजन आश्रम से सम्बंधित बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में शिवरामपुर में संचालित वृद्धजन आश्रम से संबंधित तथा एकीकृत सहकारी विकास परियोजना की जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वृद्धा आश्रम संचालन के लिए जो शासन से शासनादेश आया है उसमें सभी सुविधाएं इंगित की गई हैं। उसका अनुपालन कराते हुए निरीक्षण करके व्यवस्थाएं करायें। उन्होंने संचालन कर रही संस्था को निर्देश दिये कि वृद्ध जनों के लिए जो सुविधाएं अनुमन्य हैं उन्हें दुरूस्त करा लें। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी कहा कि वृद्धा आश्रम का आपलोग भी भ्रमण कर लें उसमें जो सुझाव हो तो दें ताकि और बेहतर किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि वृद्धजनों का हर माह 15 दिन में स्वास्थ्य परीक्षण अवस्य करें। कोई भी वृद्धजन अस्वस्थ न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाय। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीडीपी. पर यह जनपद चयनित हुआ है और यह नीति आयोग का जिला है जहां पर साधन सहकारी समितियों की स्थिति खराब है उन्हें सहायक निबंधक सहकारी समितियां इस योजना में डीपीआर0तैयार करके कार्य करायें और कहा कि इस योजना में जिन-जिन विभागों को कार्य करना है वह सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित डीपीआर0 तैयार कराकर तत्काल उपलब्ध करायें ताकि शासन को भेजा जा सके। इस योजना में सहकारिता,मत्स्य,ग्रामीण उद्योग,औद्यानिक,हथकरघा व दुग्ध विकास शामिल है। उन विभागों की समितियों को उनके सुदृढ़ीकरण,अवस्थापना वृद्धि एवं व्यवसायिक क्षमता में वृद्धि हेतु निगम के फण्डिंग पैटर्न के अनुसार वित्तीय सहायता दी जायेगी। इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिचित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आर0के0त्रिपाठी,जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह,सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी व संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट