उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में परिक्रमा पथ के अतिक्रमण हटाये जाने संबंधी एक आवयक बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि परिक्रमा पथ के अगल-बगल जो लोग अतिक्रमण किये हैं उसमें यह देख लिया जाय कि कितने लोग वन विभाग व राजस्व विभाग में अतिक्रमण करके मकान आदि का निर्माण किये हैं मुनादी करा दिया जाय तथा तहसीलदार से कहा कि जो शासकीय भूमि पर बने हैं उन्हें नोटिस देकर तीन दिन के अंदर खाली करने के निर्देश दें अगर खाली नहीं करते हैं तो बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा। सभी संबंधि्ित अधिकारी समय सीमा निर्धारित करते हुए यह सुनिचित कर लें। उन्होंने कहा कि जलेबी वाली गली की आबादी में जो मकान निजी भूमि वाले पड़ रहे उनका वैल्यून कर लिया जाय ताकि उन्हें शासन से धनराशि दिलायी जा सके। अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि कानून वयवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था करायें। तथा जहां से अतिक्रमण हटाया जाय उस पर दुबारा अतिक्रमण न होने पाये। ओर जो पुराने प्राचीन मंदिर है उनकी सूची तैयार कर लिया जाय तथा जो नये निर्माण कर लिए है उन्हें भी हटाया जाय और 28 जनवरी 2020 को सभी साधू संतो व स्थानीय लोगों की एक बैठक अवश्य करा लिया जाय। सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिये कि रोप व के पास जो तालाब का सुन्दरीकरण कराया जाना है उसको तत्काल करायें तथा चौपड़ा तालाब पर भी कार्य शुरू करा दिया जाय। नगर पालिका को निर्देश दिये कि रामघाट व रेलवे स्टेशन के पास जो लोग अतिक्रमण किये हुए हैं उनको नोटिस जारी किया जाय अगर वह दुबारा अतिक्रमण करते हैं तो उन पर भारी जुर्माना करते हुए कार्यवाही करायें। उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ तथा रामघाट व रेलवे स्टेशन में अतिक्रमण कतई नहीं होने दिया जाय ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकास उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.