राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट इंटर कालेज प्रांगण में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट इंटर कालेज प्रागंण में जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।जिलाधिकारी का जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छ, बैज व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तदोपरान्त चित्रकूट इंटर कालेज की छात्र/ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत आदि छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित लघु नाटिका के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर तथा मतदाता जागरूकता का बैनर लगा गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित मतदाताओं, अधिकारियों,पत्रकार बन्धुओं, छात्र-छात्राओं आदि को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है जो पूरे देश में मनाया जा रहा है। कल इसके पूर्व राट्रीय कन्या दिवस तथा उत्तर प्रदेश दिवस भी मनाया गया और कल गणतंत्र दिवस भी मनाया जायेगा। राष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर जनपद में उक महत्वाकांक्षी योजना पिंक कार्ड की शुरूआत की गई। उसमें ऐसे परिवारों को चिन्हित करते हुए जिसमें मात्र बेटियां हैं उनको प्रोत्साहित करके संरक्षण देने का अभियान शुरू किया गया है। सरकारी विद्यालयों के अलावा निजी क्षेत्र के पांच विद्यालयों ने पिंक कार्ड धारकों की छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने का वादा किया है। जिन्हें कल सम्मानित भी किया गया है। जो लोग बेटियों को बोझ समझते है और गरीब परिवारों की बेटियां परेशान रहती है उनके लिए यह पहल शुरू की गई है। कहा कि आपलोग सब समझते हैं कि मतदान का महत्व कितना है। यहां पर 18 वर्ष से ऊपर छात्र छात्राएं है जो आने वाले समय में मतदान का प्रयोग करेंगे। हमलोग लोकतंत्र की ताकत को समझें। इससे अच्छी व्यवस्था पूरे विश्व में नहीं है। मतदाता किसी बिना भेदभाव,लोभ लालच के निपक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसी उद्देय से आज यह मतदाता दिवस का कार्यक्रम रखा गया है। इसका पूरे जनपद में संदेश जा रहा है। जिनके नाम मतदाता सूची में है वह शत प्रतिशत मतदान करें ताकि जो आज शपथ ली गई है उसका पालन हो सके। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों/गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने का अच्छा माध्यम है। कहा कि जिन अध्यापकों द्वारा यह कार्यक्रम तैयार कराये गये हैं वे भी बधाई के पात्र है। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में अपने विचार भी व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों के साथ चित्रकूट इंटर कालेज प्रागंण में भारत के नक्शे के आकार में जो मानव श्रृंखला बनायी गयी थी उसमें सम्मिलित हुए व मानव श्रृंखला का विधिवत् भ्रमण कर अवलोकन किया । जिस पर छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूक मतदाता जागो,मत मतदाता और मतदान,लोकतंत्र की यही है पहचान,युवा तुम हो देश की शान जागो उठो करो मतदान,वोट डालने जाना है,सफल लोकतंत्र बनाना है आदि के गगनभेदी नारे लगाये गये । जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला में सम्मिलित छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अधिकारियों,पत्रकार बन्धुओं आदि को शपथ भी दिलायी और कहा कि आपलोग इस मानव श्रृंखला में जो शपथ ले रहे हैं उसका अनुपालन अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग आपलोग करें।इससे पूर्व चित्रकूट इंटर कालेज परिसर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। रैली में चित्रकूट इंटर कालेज,राजकीय बालिक इंटर कालेज,पोद्दार इंटर कालेज,जनसेवा इंटर कालेज,परम विद्या मंदिर,विकलांग विश्व विद्यालय,पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालता रोड,ब्रह्मचर्य शिक्षा निकेतन कर्वी,ज्ञान भारती कर्वी,जे.आर.राही इंटर कालेज कर्वी,कृक इंटर कालेज भौंरी,जे.पी.इंटर कालेज कर्वी,निर्मला देवी गोपालदास इंटर कालेज कर्वी आदि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली में प्रतिभाग बढ़-चढ़ कर किया गया। तथा विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार,उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, तहसीलदार दिलीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला विकास अधिकारी आर0के0त्रिपाठी, परियोजना निदेक अनय कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह, चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चौहान,एन.एस.एस.लालमन, शंकर यादव, जिला सचिव स्काउट मैयादीन पटेल,स्काउट प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, व्यापार मण्डल के पंकज अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट