जिलाधिकारी ने तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय,तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट के बगल में तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तालाब का नाम कामद सरवर दिया गया है। इसके भीटा को चौड़ा किया जाय ताकि बैठने के लिए बेंच लगायी जा सके और पेड़-पौधे भी रोपे जायें। अवर अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि इस तालाब का तीन मीटर गहरीकरण,रैम्प आदि का प्लान किया गया है इस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्दे दिये कि एक आर्कीटेक्ट से सम्पर्क करके एक प्लान तैयार करायें और उसका एक डिटेल बनाकर कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व क्षेत्र विकास प्राधिकरण से पार्क,बाउण्ड्रीवाल आदि का जो कार्य कराया जाना है उसका प्रस्ताव तैयार कर तत्काल कार्य शुरू करायें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट