लालगंज में बने ट्रॉमासेन्टर की आक्सीजन प्लांट को चेकिंग के दौरान लगे ट्रांसफार्मर के दगने से 4 लोग पूरी तरह से झुलस गए थे,
यह घटना बीते 20 अक्टूबर2021 की है,जिसमें प्रयागराज में इलाज के दौरान 1लोग की मौत 23अक्टूबर को हो गई ।
दूसरे ब्यक्ति दीपक निर्मल 36वर्ष पुत्र श्रीराम निर्मल निवासी जलेसरगंज धारुपुर ग्रामसभा के जिंदगी और मौत का जंग लड़ने में बिफल हुये,26अक्टूबर2021 को दोपहर अंतिम सांस ली।
अभी दो लोग गंभीर हालत में है उनका इलाज चल रहा है ।
मृतक दीपक के 4 बच्चे हैं,आयुष10वर्ष, आर्यन 8,अंश5,आदित्य2साल के है पत्नी निशा 31वर्ष का रो रो कर बेहाल हैं।
दीपक घर मे सबसे बड़े भाईयो में थे ।चन्दन व विपिन दो भाई शेष है।लाश जैसे ही घर आई लोगो मे कोहराम मच गया,क्षेत्र की जनता को भारी दुःख हुआ ।आज सुबह परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।शासन प्रशासन व भारी पुलिस बल मौके पर हुए तैनात के बीच मांग की पुष्टि प्रशानिक अधिकारियों द्वारा किया गया।तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।दीपक का अंतिम संस्कार श्रृंगबेर पुर घाट पर होने की लिए परिजन ले कर निकले ।
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव ब्यूरोचीफ
दैनिक कर्मभूमि टी.वी.
प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश।
You must be logged in to post a comment.