जलालपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पवन तनय मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मिश्रा जी ने गणतंत्र दिवस के बारे में बताया की सूर्य की प्रत्येक किरणों के साथ हम अपने देश के उन वीर सैनिकों का नमन करते हैं , जिन्होंने हमें यह दिन दिखाया।
यह पर्व उमंग , उत्साह और उत्सव के साथ – साथ हमारे चिंतन का भी पर्व है। यह हमें प्रेरणा देता है , की हम अपने भारत को और अधिक सुदृढ़ , सुखी और समृद्ध बनाये।
इसकी आज़ादी पर कोई आंच न आने दें। यह एक अविस्मरणीय दिन है , जिससे देश की अखंडता को बल मिलता है। वस्तुतः यह दिन हमारे संकल्प का दिन है।
इस दिन वतन पर मर मिटने वालों की याद हमें यह सन्देश देती है की हम भी उनके पद चिन्हों पर चल कर देश के गौरव को बनाए रखें। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान ने बच्चों को पढ़ने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए सलाह दिए और उनका उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर अध्यापक सतीश गोंड़ अध्यापिका मुन्नीदेवी ,सुनीतागोंड़मुन्नी मिश्रा ,संजू, शशि कला, आदि उपस्थित रहीं तथा राजू , सुनीता आंचल , निधि ,विकास तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
You must be logged in to post a comment.