उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के सदर तहसील के अंतर्गत ब्लाक ग्राम सभा राही इमामगंज जहां से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जो जमीन का
मामला है जिसमें न्यायालय द्वारा नाप जोक काआदेश हुआ है तब क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो नाप करने के लिए गए तभी प्रति पक्षी गण सतीश पुत्र बिंदादीन बाबूलाल पुत्र बिंदादीन
और मोहन पुत्र गुरुदीन ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी के साथ लैस होकर ईट घुमा के साथ इमामगंज निवासी ठाकुर दीन जो जमीन के मालिक हैं रात में दबंग भू माफियाओं में हमला बोल दिया और वहीं पर जब शासन प्रशासन को सूचना दी गई तो शासन प्रशासन मौन होकर चुप्पी साध कर बैठा रहा
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.