श्री गणेश बालोद्यान सन्दहां मैं मनाया गया धूमधाम से गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर

जौनपुर -: श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर होनहार बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत , गुरु वन्दना, देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर तिवारी ने संविधान का इतिहास बताते हुए स्वच्छता अभियान के विषय में एवं विद्यालय की शैक्षिक प्रकृति को बताया।



ग्राम प्रधान सन्दहां कृष्ण देव तिवारी ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षा और सस्कृति का पर्याय है जो समाज में चर्चित है।
इस अवसर पर रमेश मिश्र, फूल चन्द्र मिश्र, रविकान्त , ओमप्रकाश, जियालाल, वेदप्रकाश, व्यवस्थापक सतीश बिन्द, सूरज, अरविंद, पंकज बिहारी, मंदिर, राधा, प्रतिभा, रीना, पूजा, प्रगति, साक्षी, मंजू एवं अभिभावक और समस्त छात्र, छात्राएँ उपस्थित रहें।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर