उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर
ठेकमां विकासखंड के आर्यन पब्लिक स्कूल बरदह आज़मगढ़ में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मा.श्री दशरथ गुप्ता जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और प्रधानाचार्या श्रीमती साधना राय जी ( जू.हा.स्कूल ) और प्रधानाचार्या निहारिका सरोज जी (हाई स्कूल ) नें गणतंत्र दिवस के बारे में बताया की सूर्य की प्रत्येक किरणों के साथ हम अपने देश के उन वीर सैनिकों का नमन करते हैं , जिन्होंने हमें यह दिन दिखाया।
यह पर्व उमंग , उत्साह और उत्सव के साथ – साथ हमारे चिंतन का भी पर्व है। यह हमें प्रेरणा देता है , की हम अपने भारत को और अधिक सुदृढ़ , सुखी और समृद्ध बनाये।
इस दिन वतन पर मर मिटने वालों की याद हमें यह सन्देश देती है की हम भी उनके पद चिन्हों पर चल कर देश के गौरव को बनाए रखें। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया विद्यालय के सहयोगी मा.श्री एजाजुल हक जी ने बच्चों को पढ़ने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए सलाह दिए और उनका उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर
अध्यापकगण _ श्री दशरथ गुप्ता,श्रीमती कुसुम गुप्ता ,श्रीमती साधना राय , निहारिका सरोज ,एजाजुल हक़ , रागिनीं ,प्रियंका , संजीव , आशीष विश्वकर्समा उपस्थित रहे।तथा पल्लवी,सपना, शिखा,प्रिया,अजीत यादव अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बच्चों को पुरस्कार वितरण विद्यालय के सहयोगी डॉक्टर आशीष जी द्वारा किया गया ।
चंदन गुप्ता,राजू गुप्ता, अनिल तिवारी,अवधेश सरोज आदि सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे ।
रिपोर्टअभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.