उत्तर प्रदेश(इंडिया तक न्यूज़) जनपद सीतापुर के न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले सभी थानों को निर्देशित किया कि जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए तब सभी थानों के प्रभारियों ने यह अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने का
कार्यशुरू कर दिया कमलापुर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा 1.वाद संख्या 3436 में वारण्टी लालता प्रसाद पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम बहरीमऊ थाना कमलापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। थाना मानपुर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 625/16 में वारण्टी बूधर पुत्र बाबू पासी निवासी मिर्जापुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।3. थाना तम्बौर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2600751/12 में वारण्टी चंदन पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम नौवा पुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया. थाना थानगांव द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 01/11 में वारण्टी आशोक कुमार पुत्र राम शंकर निवासी चकदहा थाना थानगांव व 2. मु0अ0सं0 153/03 में वारण्टी जुगल किशोर पुत्र बच्चन धोबी निवासी मुरली कुटी थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।थाना मछरेहटा द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 322/19 में वारण्टी सूरज उर्फ आकाश दीक्षित पुत्र कल्लू उर्फ नागेन्द्र दीक्षित निवासी भदेभर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य सीतापुर उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.