71वे गणतंत्र दिवस पर जंघई से निकाली गई 51 मिटर विशाल तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

26 जनवरी के अवसर पर जन कल्याण सेवा समिति एवं डिवाइन ट्रस्ट की तरफ से निकाली गई 51 मीटर की विशाल तिरंगा यात्रा !
तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ पांडेय एवं बिशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह विराज ठाकुर जनसत्ता प्रभारी जौनपुर राजन त्रिपाठी जनसत्ता जिलाध्यक्ष जौनपुर ने झंडा रोहण किया !

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम भोगीपुर गाँव के चौरा मंदिर से प्रारम्भ होकर दशमी बाग़ अष्टभुजा गेट जंघई बाजार बाईपास एवं दुर्गागंज बाईपास बाबा नगर राम जानकी मंदिर जंघई रेलवे फाटक से जंघई कालोनी होते हुए नागरिक इंटर कॉलेज के मैदान मे समापन किया गया !
जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किए !

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर