उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कोरोना काल में गरीब ऑटो संचालकों के लिए की बहुत बड़ी घोषणा जिसमें समिति किसी भी थ्री व्हीलर टेंपो के बीमा को 01/12/2021 से 31/ 12/ 2021 तक ₹6000 में करवाएगी बाकी पैसे समिति अपने पास से देगी जिससे सड़क पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण टेंपो संचालक का घर नहीं बिक पाएगा साथ ही राहत भी मिल सके क्योंकि एक सर्वे के मुताबिक कोरोना काल में 25 % प्रति शत टेंपो का बीमा हो रहा है 75 % बीमा पैसे के अभाव के कारण टेंपो का बीमा नहीं करवा पा रहे हैं लगातार सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने निर्णय लिया है गरीब ऑटो संचालकों को उनके इंश्योरेंस में सहयोग किया जाएगा जिससे टेंपो चलते समय कोई दुर्घटना होती है इंश्योरेंस कंपनी उसको जनहानि और वाहन हानि का भविष्य में दावा दे सके | समिति की तरफ से हेल्प लाइन नंबर शुरू किये MO 8266001000 / 9319324100 फोटो परिचय :ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित टेंपो चालकों को अपने अभियान के बारे में बताते हुए ।
रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.