कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार हुई सजग

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि) :- अभी हाल ही में चीन में बढ़ रहे कोरॉना वायरस को लेकर भारत भी सजग हो गया है और चीन से आने वाले हर व्यक्ति की पूर्णतया जांच की जा रही है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान अधिकारियो ने कोरोना वायरस से जुड़े घटनाक्रम,तैयारियों और उपायों से प्रधान सचिव को अवगत कराया।
इस बैठक में कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा, गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला, विदेश सचिव श्री विजय गोखले, रक्षा सचिव श्री अजय कुमार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन, नागरिक उड्डयन सचिव श्री प्रदीप सिंह खरौला और कई अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

अब तक 7 अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डों से आने वाले लगभग 20,000 से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है।

रिपोर्ट : संतोष शुक्ला