राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) अठरु पंचायत समिति की विभिन्न ग्रामपंचायतो में कार्यरत पँचायत सहायको ने मानदेय दिलवाने हेतु विकास अधिकारी को उनके बकाया मानदेय को जल्द दिलवाने के लिये ज्ञापन सौंपा।पँचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व सम्भाग महासचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के पँचायत सहायको ने इसके पूर्व पंचमुखी हनुमान मंदिर पर बेठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की उसके बाद पँचायत समिति पहुंचकर मानदेय दिलवाने हेतु विकास अधिकारी को ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में पँचायत सहायको को लम्बे समय से मानदेय नही दिया जा रहा जिससे उनके परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है,पँचायत राज विभाग द्वारा मार्च 2020 तक पँचायत सहायको को मानदेय हेतु वित्त विभाग द्वारा भी पूर्व में आदेश दिए जा चुके है उसके बाउजूद भी कई ग्राम पंचायतो के पँचायत सहायको को 7 से 12 माह तक का भी मानदेय नही मिला है।पँचायत सहायक वह मानदेय कर्मी है जो पहले विद्यार्थी मित्र थे बाद में सरकार ने इनको 2 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायतों में 6000 मासिक मानदेय पर ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों के निर्देशन में विभिन्न सरकारी कार्यो में सहयोग करने हेतु नियुक्त किया था तभी से यह नियमित कार्य कर रहे है।बेठक में महामंत्री गिरिराज मीणा,कोषाध्यक्ष चौथमल नागर जयपाल मीणा,हेमराज नागर दिनेश नागर घांसीलाल, मुकेश काचरा,पानाचंद मीणा मुरली सुमन,अरुण नामदेव रामावतार पांचाल,धनराज शाक्यवाल, नसीफ,नरेश सिंह रामबाबू सेन,भोजराज नागर सहित अन्य पँचायत सहायक मौजूद थे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरू*
You must be logged in to post a comment.