ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा चलाई गई मुहिम टेंपो चालकों के लिए ₹6000 में वाहन बीमा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा टैंपो संचालक व चालकों को ₹6000 में बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। आज इसी के अंतर्गत 20 टैंपो चालकों व संचालकों को मुहिम में शामिल करते 120 टैंपो का बीमा करवाया जा रहा है।

इस कोरोना काल के समय में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए इनका पालन करने के साथ बीमा में एक चौथाई पैसा अपनी तरफ से टैंपू वालों को देते हुए टेंपो का बीमा करवाया जा रहा है जिससे दुर्घटना के समय टेंपो चालक व संचालकों को किसी भी विषम परिस्थिति से बचाया जा सके।

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है क‍ि जिंदगी अनमोल है, इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी के अंतर्गत हमारी समिति टेंपो का बीमा ₹6000 में उपलब्ध करवा रही है जिससे आने वाले समय में टैंपू संचालकों व चालकों को बचाया जा सके और सभी लोगों को यातायात नियमों के प्रति पालन करते हुए जागरूक होने का भी पाठ पढ़ाया जाएगा ।

रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा