गांधी के गुजरात मे 21 हजार करोड़ की ड्रग्स पर कोई चर्चा नही – आलोक त्रिपाठी लकी

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।महात्मा गांधी, सरदार पटेल के गुजरात मे जहाँ पर शराब पर पूर्णतया बंदी है उसी गुजरात के मुन्द्रा बंदरगाह पर 21हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी जाती है, और जिम्मेदार लोगो को पकड़ने का सरकार से कोई प्रयास नही करती, ना ही मीडिया संस्थानों में कोई चर्चा नही होती।हा चर्चा होती है शाहरुख खान के लड़के के जेब से कोई ड्रग्स मिली नही उसपर महीनों तक चर्चा चलती हैं।

देश के लिए कठिन परिस्थिति है जबकि वेरोजगरी चरम पर पहुची है, महगाई अपनी उच्चतम स्तर पर पहुच चुकी है और रुकने का नाम नही ले रही है, इन कठिन परिस्थितियों में सरकार ध्यान भटकाऊ मुद्दों को उठा रही है।। आज भी उस ड्रग्स के मालिक बारे में कोई जानकर न यो सरकार के पर है ना मीडिया के पास, ठीक उसी प्रकार जैसे पुलमाव हमले में RDX की इतनी बड़ी खेप कहा से आई। या उस समय हमले में उपयोग में लायी गयी गाड़ी मालिक का नाम तक नही पता चल पाया। हा कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए प्रियंका गांधी ने जो गाड़िया भेजी थी उसकी जानकारी 5 मिंट में सरकार पा गयी।