राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मंगलवार को हरनावदाशाहजी पुुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए मुख्य दो आरोपियों को
अजमेर के सरवाड़ से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। जाानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों से बर्तन व्यापारी के आरोोपी फरार चल रहे थे जिसको लेकर कस्बे के व्ययापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सोमवार को हरनावदाशाहजी पुलिस को चैतावनी भी दी थी की अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो कस्बे के सम्पूर्ण बाजार बंद रख उग्र आंदोलन किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीना ने बताया कि दिनांक 16 दिसम्बर को समय 6.30 बजे हरनावदाशाहजी पुलिस को सूचना मिली की हरनावदाशाहजी के बाग वाले बालाजी मेला ग्राउण्ड के स्टेज पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । उक्त सूचना पर थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह हरनावदाशाहजी थाना जाप्ता मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक लाश खून आलूदा पड़ी हुई है। लाश के पास मोबाईल व कपडे पडे हुऐ थे एवं लाश से थोड़ा दूर स्टेज के नीचे मोटरसाईकिल खड़ी हुई थी । मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे । मृतक की पहचान बर्तन व्यापारी हनुमान मिश्रा के रूप में होना पाया गया । मृतक के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने चोटे कारित कर हत्या की थी । घटना की गम्भीरता को देखते हुये मौके पर कल्याण मल मीना पुलिस अधीक्षक बारां, ओमेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत छबड़ा, साईबर सैल , एफएसएल टीम व डॉग स्कॉड की टीम भी मौके पर पहुंची । उक्त घटना पर मृतक के भाई राजेश मिश्रा की रिपोर्ट पर थाना हरनावदाशाहजी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये ।
पुलिस टीम गठन : – पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीना ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात मुल्जिमान की पहचान एवं तलाश हेतु विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में ओमेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत छबड़ा के सुपरविजन में विजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना हरनावदाशाहजी के नेतृत्व में थाना स्तर एवं रविन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद व सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साईबर सैल एस.पी. आफिस बारां की पुलिस टीमें गठित की गई ।
ऐसे हुआ खुलासा : – पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में स्थानीय मुखबीरों एवं तकनीकी विश्लेषण की विशेष सूचना पर पता चला कि संदिग्ध आरोपी अजमेर के सरवाड़ में छुपे हुऐ है उक्त सूचना पर विजेन्द्र सिंह थानाधिकारी हरनावदाशाहजी की विशेष टीम गठित कर दिनांक 21 दिसम्बर को आरोपी नीरज कुशवाह व अशोक कुमार कुशवाह निवासी हरनावदाशाहजी को सरवाड अजमेर के पास से डिटेन किया जाकर थाना हरनावदाशाहजी पर लेकर आये। जिन्हें गिरफतार किया जाकर मुलजिमान से अग्रीम अनुसंधान जारी है ।
गिरफतार आरोपी : नीरज पुत्र रामचन्द्र जाति कुशवाह उम्र 20 साल निवासी पुराना थाना के पीछे हरनावदाशाहजी, अशोक कुमार पुत्र मोतीलाल जाति कुशवाह उम्र 23 साल निवासी पुराना थाना के पीछे हरनावदाशाहजी ।
यह रहे पुलिस टीम में : विजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना हरनावदाशाहजी, रविन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना छीपाबडौड, हुकमचन्द नागर एएसआई, सत्येन्द्र सिंह हैड कानि प्रभारी साईबर सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक, कमलेश कानि, ओमप्रकाश कानि, मोनूसिंह कानि, तगाराम कानि ।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.