राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में सालपुरा रौड़ स्थित ढौलम चौराहे से भाजपा के जिला परिषद के वार्ड नं 15 जिला परिषद सदस्य जै वर्तमान चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को पराजित कर निर्वाचित हुए मास्टर प्रेमचंद मीणा ने दर्जनों भाजपाइयों के साथ मिलकर ढौलम चौराहे से कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली और सभी कस्बे वासियों को भाजपा के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाने की बधाईयां दी साथ ही रामा श्यामा करते हुए कस्बे में निकले इस दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी मास्टर प्रेमचंद मीणा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तो वहीं सालपुरा रोड स्थित भाजपा कार्यालय मे शुक्रवार देर शाम सर्वप्रथम जिला परिषद सदस्य के रूप मे पहुचने पर मास्टर प्रेमचंद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । वार्ड 18 पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश कुशवाहा ने शाखाहारी हनुमान मंदिर के पास माल्यार्पण कुशवाहा समाज ओर आम भाजपाई कार्यकर्ताओं की ओर से किया ईस दोरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर छोटुलाल नागर गोवर्धन नागर लीलाधर शर्मा , ललित मालव सरपंच सूरजमल मनोज कुशवाह समेत दर्जनों की तादाद में भाजपाई मोजूद रहे ।
*संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.