उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।केराकत क्षेत्र के चंदवक गाँव के निवासी श्री राजेश कुमार सोनकर पुत्र हरिदास सोनकर को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली राज्य का प्रतिनिधि बनाया गया राष्ट्रीयत पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर लोकेश कुमार प्रजापति ने राजेश को दूरभाष से यह जानकारी दीं राजेश ने कहा कि राष्ट्रीयत पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं उस दायित्व को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा। मै दलित पिछड़ी शोषित वंचित की लडाई लडुंगा राजेश के गाँव में व समर्थकों में खुशी की लहर है इस मौके पर दिलिप कुमार सोनकर, प्रदुम्म, सुनील कुमार, करताल सोनकर आदि मौजूद रहे
You must be logged in to post a comment.