उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)रायबरेली -डलमऊ – जनपद रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र के राधा नगर बाजार मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन बडी धूम धाम से किया जा रहा है मकर संक्रांति मेला के आयोजक होगे डायरेक्टर मनीष सिंह यादव 183 विधानसभा ऊँचाहार विसेष सूचना मेले के समय कोई भी व्यक्ति दुकानदारों से टैक्स नहीं लेगा यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया गया तो उस व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी मेले मे सभी को अनुशासन मे रहना होगा तथा सभी को मास्क एंव कोविड-19 का पालन करना होगा मेले के मुख्य अतिथि होंगे एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) मेले मे सैनीटाइजर की व्यवस्था सभी के लिए की जायेगी यदि मेले के समय किसी को कोई भी
समस्या य तकलीफ होती है तो मेला कमेटी राधा नगर बाजार मे सम्पर्क कर सकता है। मेले मे आने वाले सभी दुकानदार व व्यापारियों तथा सभी दर्शकों का हार्दिक स्वागत है आप सभी लोग सादर आमंत्रित है। वीर अहीर निर्माण सेना की तरफ से मेले के दिन ही अनिल यादव फौजी के भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति होने के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह रखा गया है दिनांक 14 जनवरी 2022 समय दोपहर दो बजे । स्थान-न्यू राधा नगर स्मार्ट सिटी बाजार निकट होम्योपैथिक चिकित्सालय भीमगंज डलमऊ
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.